डूंगरिया में रविवार रात ज्वैलरी शॉप और सूने मकान में चोरी हुई। बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप का शटर मोड़कर अंदर घुसे और चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए। व्यापारी संजय जैन सुबह दुकान पहुंचे तो वारदात का पता चला। जैन ने खमेरा थाने में रिपोर्ट दी है। चाेर दुकान से 6 हजार का चांदी का छत्र, 4 हजार का चांदी का तार, 1500 रुपए के चांदी के सिक्के और गल्ले में पड़े 1500 रुपए ले गए।
वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें कुल 5 चोर नजर आए, इसमें से 2 चोर दुकान के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। उधर, जाते-जाते चोरों ने गांव में ही कन्हैयालाल पंचाल के सूने मकान के भी ताले तोड़े दिए। हालांकि यहां बदमाशाें काे कुछ नहीं मिला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.