सदर थाना क्षेत्र के हरड़मतिया गांव से बरामद छात्र के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। गांव में नाले के समीप एक पेड़ से बंधे 9वीं के छात्र का यह शव रविवार देर शाम पुलिस ने महात्मा गांधी जिला अस्पताल के PM रूम में रखवाया था। इससे पहले परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मौके पर दिनभर हंगामा किया। वहीं भूमि विवाद के चलते पड़ौसी पर हत्या में लिप्त होने का अंदेशा जताया। देर शाम पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया तब कहीं जाकर परिवार पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि हड़मतिया निवासी पवन (14) पुत्र नाथू डामोर नौ दिसम्बर से लापता था। वह रामावि हड़मतिया का विद्यार्थी है उस दिन शाम 6 बजे बिना बताए घर से निकल गया था। इसके बाद वह रात को नहीं लौटा। उसकी तलाश बेकार रही। शनिवार को पवन के ताऊ ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। रविवार सुबह पवन का शव नाले के समीप गमछे से एक पेड़ से बंधा मिला। सूचना पर सदर थाना प्रभारी रमेशचंद्र मीणा, डिप्टी SP रूप सिंह, डिप्टी SP गजेंद्र सिंह राव व कोतवाल रतन सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों ने यहां पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। बाद में पुलिस ने उदयपुर से डॉग स्कवायड और एफएसएल टीम बुलाई। तब पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को PM रूम शिफ्ट करने के लिए राजी हुए।
पड़ोसी पर शक
पवन के परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्हें उनके पड़ोसी पर शक है। जमीन विवाद को लेकर कुछ दिन पहले उनका विवाद हुआ था। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में लिखित रिपोर्ट देने को कहा तो परिवार ने शाम 7 बजे तक भी इस बारे में रिपोर्ट नहीं दी। इधर, थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि परिजनों को संदेह है तो पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हो जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.