नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवक के कब्जे से एक किलो चार सौ ग्राम अफीम पकड़ी है। आरोपी युवक की पहचान जसवंतपुरा थाना रठांजना (प्रतापगढ़) निवासी सोनू (22) पुत्र मुकेश पाटीदार के तौर पर हुई है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है, जिससे अफीम का जरिया, विक्रेता और धंधे को लेकर जानकारी जुटाई जा सके। इससे पहले बीती रात नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार आरोपी को पकड़ा था। उसने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश भी की थी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा था। मामला कोतवाली थाने का है। कोतवाल CI रतनसिंह चौहान ने बताया कि बीती रात खाटूश्याम मंदिर तिराहे पर पुलिस की नाकेबंदी थी। तभी घाटोल रोड से आरोपी युवक सोनू बाइक लेकर पहुंचा। बाइक के कागज देने में युवक पहले आनाकानी करता दिखा। बाद में उसने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश भी की। उसके हाव भाव को देखकर शक हुआ तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। सोनू के कब्जे से मिली थैली में एक किलो 400 ग्राम अफीम थी। कार्रवाई दल में SI रमेशचंद्र, ASI रघुवीरसिंह, ASI नटवरलाल, ASI विवेकभानसिंह, HC लेखाराम, कांस्टेबल जयपालसिंह, पूंजीलाल, राजेंद्रसिंह, पृथ्वीपालसिंह, वाहन चालक गोविंद एवं अन्य शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.