पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रदेश में काेराेना महामारी में लॉकडाउन के 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार सरकार ने स्कूलों काे खाेलने का फैसला ताे लिया, लेकिन अब भी अभिभावक और बच्चे स्कूलों से दूरी बनाए हुए हैं। जहां सरकार ने साेशल डिस्टेंसिंग काे देखते हुए हर राेज 50 प्रतिशत बच्चों के प्रवेश की अनिवार्यता की है, लेकिन जिले में ताे इससे भी बुरे हाल हैं।
50 फीसदी से भी आधे बच्चे भी स्कूलों में नहीं पहुंच रहे हैं। इसके पीछे एक वजह ताे यह सामने आ रही है कि अभिभावकों और बच्चों में अब भी काेराेना काे लेकर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस कारण बच्चे घर पर ही ऑनलाइन एजुकेशन काे प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं दूसरा कारण सरकारी स्कूलों में मैनेजमेंट द्वारा बच्चों काे स्कूल से फिर से जाेड़ने के लिए काेई खास प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
साफ ताैर पर विभाग और शिक्षकों का अभिभावकों से संपर्क नहीं हाेना प्रतीत हाे रहा है। अभिभावकों में अब भी डर बना हुआ है कि सरकारी स्कूलों में संक्रमण काे राेकने के लिए बेहतर इंतेजाम नहीं हैं। जिले में ही स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर पिछले दिनों का रिकॉर्ड देखें ताे यह 12 से 13 प्रतिशत सिमटी हुई है। यानि साढ़े तीन लाख बच्चों का नामांकन कक्षा 9 से 12 तक का है, लेकिन स्कूल में 50 हजार से भी कम बच्चें रोजाना आ रहे हैं।
शनिवार काे पहुंचे 52 हजार विद्यार्थी
शिक्षा विभाग से प्राप्त शनिवार के आंकड़ाें के मुताबिक जिले में 451 स्कूल हैं, जिसमें सुंदनपुर की स्कूल में बर्ड फ्लू के कारण बंद है। ऐसे में शेष 450 स्कूलों में केवल 51419 विद्यार्थी ही पहुंचे हैं। जबकि कक्षा 9 से 12 तक का नामांकन 3 लाख 57 हजार 608 है। रिपोर्ट के मुताबिक आनंदपुरी ब्लाॅक के 39 स्कूलों में 3124, अरथूना के 35 स्कूलों में 3328, बागीदौरा के 29 में 5488, गांगड़तलाई के 27 में 3264, छाेटी सरवन के 23 में 2540, गढ़ी में 64 में 6987, घाटाेल में 62 में 8496, कुशलगढ़ में 47 में 4848, सज्जनगढ़ में 39 में 4165, तलवाड़ा की 31 में 4031 विद्यार्थी ही पहुंचे। जिन्हें कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कक्षा-कक्षों में प्रवेश दिया गया।
पिछले 9 शैक्षिक दिनों में उपस्थिति
18 जनवरी 46098
19 जनवरी 45988
21 जनवरी 48584
22 जनवरी 48030
23 जनवरी 49228
25 जनवरी 47941
27 जनवरी 49645
28 जनवरी 48283
29 जनवरी 52478
30 जनवरी 52419
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.