पेपर मेन्यूफेक्चर बिजनेस से जुड़े व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली है। दो बदमाशों ने कुवैत रिटर्न व्यापारी से 45 सौ दीनार की उधार वाली कहानी बनाई। इसके बाद रकम की वसूली करने के लिए व्यापारी के घर पहुंच गए। व्यापारी घर से बाहर निकला तो उसे घेरा और किसी कुतुबुद्दीन नाम के शख्स से कुवैत में 45 सौ दीनार उधार लाने की बात कही। वसूली के रुपए देने के लिए धमकाया। बदमाशों ने व्यापारी को धमकी दी कि अगर, उसने रुपए नहीं दिए तो उसके पास ऐसे कितने सख्श आएंगे। उसका उसे अंदाजा नहीं है। मामला बांसवाड़ा के कोतवाली थाने का है।
जांच अधिकारी SI रमेशचंद्र ने बताया कि नई आबादी निवासी हकीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद हुसैन पानीवाला ने रिपोर्ट दी है। बताया कि वह 19 साल कुवैत में नौकरी करता था। वतन लौटकर उसके मामा के साथ पेपर मेन्युफेक्चर का काम शुरू किया। 27 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे उसे माजूखान और शाहिदनूर नाम के दो बदमाश उसके घर आए। उसके बारे में जानकारी ली। वहां पर बहन ने भाई के सोने की बात कही। इसके बाद बदमाशों ने उसे कॉल किया। उससे मिलने की बात कही। इसके बाद वह करीब दो घंटे तक मकान से दूर श्रद्धा मॉल के पास उसका इंतजार करते रहे। करीब सवा 8 बजे वह AZ अकादमी जाने के लिए निकला। बदमाशों ने उसे रोक लिया। उन्होंने कागज की पर्ची दिखाते हुए कुवैत से कॉल आने की बात कही। साथ ही कुवैत रहने वाले कुतुबुद्दीन चूड़ीवाला से 45 सौ दीनार उधार लेकर फरार होने की बात कही। इसके बाद धमकी दी कि उधारी वाली रकम उन्हें दे दे। अन्यथा आज तो वह आए हैं। कल कोई ओर आएगा।
कुतुबुद्दीन का उधारी से इनकार
इधर, बदमाशों की धमकी मिलने के बाद व्यापारी हकीमुद्दीन ने कुवैत में रहने वाले कुतुबुद्दीन से फाेन पर बातचीत की, जिसने किसी तरह के रुपए या दीनार उधार होने की बात से इनकार किया। लेकिन, बदमाशों ने मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए व्यापारी से अवैध वसूली की कोशिश की। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि दोनों बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो उसे कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बदमाश बोले, तेरी फिल्डिंग तैयार हो चुकी है
शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने कहा कि उसकी फिल्डिंग तैयार है। तू ध्यान से रहना नहीं तो तुझे जान से हाथ धोना पड़ेगा। जब, उधार वाली बात पर व्यापारी ने बदमाशों को थाने जाने की बात कही तो बदमाश उल्टा बोले कि थाने तो तू जाएगा। तेरी ऐसी हालत हो जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.