प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह पौने 11 बजे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे हैं। इस मंच से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं, लेकिन 287 मीटर ऊंचे पहाड़ पर होने वाली सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को करीब सवा चार किलोमीटर का सफर पैदल तय करना होगा। गुजरात को जोड़ने वाली सड़क के टी पॉइंट यानी खोड़ापा तिराहे से पहले सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा। यहां से केवल पैदल भीड़ ही ऊपर जा पाएगी।
पहाड़ के ऊपर PM मोदी के मंच के अलावा करीब 20 हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल रहेगा, जबकि बाकी जुटने वाली भीड़ को इस पहाड़ के अलग-अलग हिस्सों में दो दर्जन से ज्यादा LED के माध्यम से कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा। इससे पहले 10.45 बजे PM मोदी एवं सेना सहित कुल तीन हैलिकॉप्टर आमलिया आंबादरा में स्कूल के पास बने हैलिपेड पर उतरेंगे। वहीं राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के सीएम के हैलीपेड अलग से बनाए गए हैं। तैयारियों का दौर बिल्कुल अंतिम चरण में है।
सबसे पहले धूणी में करेंगे गोविंद गुरु के दर्शन
PM मोदी का काफिला आते ही सीधे गोविंद गुरु की धूणी पर पहुंचेगा। यानी वह शहादत स्थल, जहां पर 15 सौ आदिवासियों का नरसंहार हुआ था। इसके बाद सटी हुई गुजरात सीमा में 150 मीटर का सफर तय कर मोदी सीधे स्मृति वन पहुंचेंगे। ये वही जगह है, जहां 2012 में गुजरात के CM रहते हुए मोदी ने स्मृति वन बनवाया था। वहां गोविंद गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद स्मृति वन में लगाए गए पेड़ पौधों को देखेंगे। वहां से सीधे मंच पर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। करीब 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
चमक गया मानगढ़ धाम
PM विजिट को लेकर मानगढ़ धाम को चमका दिया गया है। धूणी को गुलाबी और सफेद रंग के कलर से रंगीन किया गया है। वहीं वहां लगे धुंधले शिलालेखों को नया रूप दिया गया है। इसके अलावा सड़क से लेकर बाकी की व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई हैं। करीब 450 स्पेशल हाेर्डिंग्स यहां लगाए जा रहे हैं, जो आगन्तुकों को मानगढ़ धाम के इतिहास की जानकारी देंगे। इसी तरह धूणी में गोविंद गुरु की प्रतिमा पर वर्षों बाद नया रंग हो रहा है।
रोड के दोनों ओर बेरिकेट्स
मानगढ़ धाम के रोड पर पर दोनों ओर से बेरिगेट्स लगाए गए हैं ताकि मवेशी से लेकर आम आदमी इस दायरे को नहीं लांघे। पूरे धाम पर पीएम के काफिले के अलावा दूसरी कोई गाड़ियां नहीं होंगी। विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य नेताओं के कहने पर यहां बॉयोलॉजिकल पार्क उदयपुर से चार बैटरी वाले वाहन मंगाएं गए हैं, जो वीआईपी वाले नेताओं को इधर-उधर ले जाने के काम आएंगे।
PM के इंतजाम में इतने लोग
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.