घर से मेन सड़क तक रास्ते का विवाद:चचेरे रिश्तेदारों ने रोका रास्ता, परिवार की बहू से मारपीट कर अधमरा किया

बांसवाड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिला अस्पताल में भर्ती पीड़िता।

घर से मेन रोड को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते का विवाद दो परिवारों में विवाद की वजह बन गया। चचेरे रिश्तेदारों ने पहले तो खेती और पगडंडी पर बिजली पोल आड़ा कर रास्ता रोक दिया, लेकिन बात नहीं बनी तो परिवार की चचेरी बहू के साथ मारपीट की। इतना मारा कि वह तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है। वारदात के वक्त पीड़िता उसकी कुछ परिचित महिलाओं के साथ घर लौट रही थी। वहीं उसका पति किसी काम से बाहर था। मामला कसारवाड़ी थाने का है।

जांच अधिकारी HC युवराज सिंह ने बताया कि नालपाड़ा निवासी श्यामलाल डामोर ने रिपोर्ट दी है। बताया कि 18 नवम्बर की शाम करीब 7 बजे उसकी पत्नी सुशीला गांव की कुछ परिचित महिलाओं के साथ घर लौट रही थी। तभी बीच रास्ते में उसके चचेरे परिवार के वैस्ता डामोर, रमसू डामोर, नंदलाल डामोर सहित 6 आरोपियों ने सुशीला के साथ लकड़ी और पत्थरों से मारपीट की।

इस बीच साथी महिलाओं ने बीचबचाव कर उसे छुड़ा लिया। श्यामलाल डामोर ने बताया कि चचेरे भाइयों से उसका मकान करीब 300 मीटर दूर है। उनका घर पीछे की ओर है, जिन्हें मेन रोड तक पहुंचने के लिए आरोपियों के जमीन से गुजरने वाले रास्ते से जाना पड़ता है। आरोपियों की ओर से रास्ते को बंद कर दिया गया है। ऐसे में उनकी सड़क से एप्रोच खत्म हो गई है। इस विवाद को लेकर उसने पहले 6 और 22 अक्टूबर को भी थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन सुनवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बढ़ गए हैं।