म्यूजिक में मस्त मानसिक रोगी बिजली टावर पर चढ़ा:42 मिनट तक 25 फीट ऊंचाई पर 11KV तार के नीचे हवा में नाचा, लोगों की सांस फूली

बांसवाड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दूल्हे के बिनौले में म्यूजिक मस्ती के बीच एक मानसिक रोगी रविवार रात को 25 फीट ऊंची बिजली टावर पर चढ़ गया।

दूल्हे की बिनौली में सड़क पर नाच गा रहा परिवार रविवार रात को एकाएक सदमे में आ गया, जब लोगों की नजर सड़क किनारे बिजली टावर पर चढ़े एक मानसिक रोगी पर पड़ी। लोगों ने देखा कि बिजली पोल पर करीब 23 फीट ऊंचाई पर एक मानसिक रोगी म्यूजिक की मस्ती में मस्त होकर एक हाथ से हवा में करतब दिखा रहा है। ये करतब उसके लिए जानलेवा बन सकता था, क्योकि वह बिल्कुल 11KV लाइन के नजदीक था। मानसिक रोगी की मस्ती देखकर बिनौली में शामिल लोग घबरा गए। एकाएक उनकी सांसें थम गई। करीब 42 मिनट तक मानसिक रोगी की वहां मौजूदगी ने लोगों को दुविधा में डाल दिया। बाद में लोगों ने दिमाग लगाया और म्यूजिक बंद कर दिया। लोगों ने जैसे-तैसे कर मानसिक रोगी को नीचे उतरवाया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मामला घाटोल कस्बे का है।

बिनौले की रोशन में दिखती हुई दूल्हे के परिवार की भीड़।
बिनौले की रोशन में दिखती हुई दूल्हे के परिवार की भीड़।

दरअसल, रविवार रात को घाटोल के पोस्ट ऑफिस चौराहा क्षेत्र निवासी मनसुख जैन के बेटे की शादी से पहले बिनौले की रस्म थी। घर से करीब 300 मीटर दूर तक बिनौली निकली। तभी मैन रोड पर बिनौली निकलने के दौरान वहां मौजूद एक मानसिक रोगी मस्ती में ऐसा मस्त हुआ कि वह नाचते हुए 25 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। वह इतना जोश में भर गया कि न जाने कब 11KV लाइन के नजदीक ऊंचाई पर जा पहुंचा। एक हाथ से ऊंचाई पर उसकी हरकत देख लोग घबरा गए। कुछ लोग तो भगवान से दुआ करने लग गए। कुछ को लगा कि अब मानसिक रोगी ऊंचाई में करंट की चपेट में आ जाएगा। तभी कुछ लोगों ने दिमाग लगाया और बिंदौली का म्यूजिक बंद करवा दिया। लोगों ने इशारे से मानसिक रोगी को नीचे उतारा। इसके बाद काफी दूर तक बिनौले में करीब 15 मिनट तक म्यूजिक बंद रखाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये मानसिक रोगी अभी चार दिन पहले ही कहीं से कस्बे में आया है।

बंद करानी पड़ी सप्लाई, भीड़ छंटी तो नीचे उतरा
मानसिक रोगी की गंभीर हरकत को देखकर कुछ समझदार लोगों ने विद्युत सप्लाई भी बंद कराई। लेकिन, लोगों को भीड़ में देख मानसिक रोगी और ऊपर चढ़ने लगा। वह बिल्कुल तारों के पास पहुंच गया। लोगों ने खूब शोर मचाया, लेकिन सफल नहीं हुए। फिर लोगों की भीड़ एक बार के लिए तितर बितर हो गई। लोगों को गायब देख मानसिक रोगी थाेड़ा नीचे उतरा। तभी कुछ लोगों ने उसे नीचे उतरते समय पोल पर चढ़कर पकड़ लिया और नीचे उतारा।

कंटेंट: किशोर बुनकर (घाटोल)