कलिंजरा थाना क्षेत्र बागीदौरा कस्बे में लाइसेंसी दुकान में एक लाख रुपए की शराब चोरी का मामला सामने आया है। वारदात करीब 19 दिन पहले हुई है, लेकिन पुलिस ने मामले में अब FIR दर्ज की है। चोरों ने फूटी बोतलों से शराब को चट कर कांच को दुकान के बाहर फेंका। अब थाने के ASI मणिलाल मामले की जांच कर रहे हैं।
इससे पहले बेड़ीपुलिया, जिला चित्रकुट (UP) हाल बागीदौरा निवासी दुकान के राजेश कुमार शुक्ला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बागीदौरा में उदयपुर निवासी पूनमचंद मंडावत की लाइसेंसी दुकान पर वह बतौर सैल्समैन काम करता है। वह 21 दिसम्बर की रात 8 बजे हमेशा की तरह दुकान बंद कर गया था। लेकिन, अगले दिन सुबह दुकान पहुंचने पर बाहर ताला टूटा मिला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.