युवक का अपहरण कर उसके साथ एक घंटे 10 मिनट तक मारपीट की गई। वारदात में युवक लहूलुहान हो गया। उसके शरीर पर मारपीट के निशान भी उभरे हैं। अभी उसकी हालत खतरे के बाहर है, लेकिन गंभीर चोटों के कारण युवक को बोलने और चलने में परेशानी हो रही है। बदमाश शाम के समय दो बाइक पर आए थे, जो मकान बनाने वाली साइड पर पहुंचे और वहीं से काम करते हुए युवक को उठा लिया। युवक के चचेरे भाई ने मामले में रिपोर्ट दी है। मामला आंबापुरा थाने का है।
जांच अधिकारी HC पारचंद्र ने बताया कि खांडाडेरा निवासी भारता डामोर ने रिपोर्ट दी है। बताया कि उसका चचेरा भाई विनोद डामोर करीब 12 दिन से जाम्बुडोर में रहकर उसके फूफा सुभाष पारगी के साथ बोरखाबर में मानजी का मकान बनाने का काम कर रहा था। तभी जाम्बुडोर निवासी नारायण, कमलेश, महेंद्र तथा गढ़ा नवलापाड़ा निवासी गोविंद और गणेश वहां पर आए। वह काम कर रहे विनेाद को जबरदस्ती बाइक में बिठाकर ले गए। करीब 6.20 बजे बदमाश वहां आए थे, जबकि 7.30 बजे बदमाश विनोद को लहूलुहान हालत में वहीं फेंक गए। सुभाष पारगी की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल लेकर आए। भारता का आरोप है कि विनोद के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। हॉस्पिटल ले जाते समय तक वह बेसुध था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.