शहर के रातीतलाई गली नंबर 3 में मंगलवार रात को 10 फीट लंबे अजगर ने लोगों को खूब छकाया। आवासीय मकान के आंगन में दिखे अजगर को लेकर पहले तो मकान मालिक का परिवार सदमे में आ गया। जैसे-तैसे कर अजगर को लट्ठ की मदद लेकर घर से बाहर निकाला। बाद में इसकी सूचना वागड़ बने वृंदावन ग्रुप को दी।
ग्रुप के सदस्यों के पहुंचने तक लोगों ने उसकी निगरानी की। उसे समीप के खाली प्लॉट की झाड़ियों में घुसने से रोके रखा। बाद में ग्रुप के राहुल सेठिया को अजगर पकड़ने में करीब आधे घंटे का समय लगा। इस बीच अजगर ने कई बार झपट्टा मारने की कोशिश की। कई बार वह हाथ से छूट भी गया। सामान्यत: सुस्त प्रजाति के सरीसृप में शामिल ये अजगर भूखा होने के कारण फुर्ती में था। बाद में ग्रुप के राहुल ने रेस्क्यू किए हुए अजगर को श्यामपुरा वन क्षेत्र में छोड़ा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि कॉलोनी के पीछे की ओर कागदी नाला है। नियमित पानी बहने के कारण दलदली हिस्सों में अजगर अक्सर देखे जाते हैं, लेकिन आबादी इलाके में यहां आने की घटनाएं कभी कभार ही देखने को मिलती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.