जिले में 19 दिसंबर को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण समारोह होने वाला है। इसके लिए क्षत्रिय समाजजनों के प्रतिनिधि मंडल ने अतिथियों को निमंत्रण देना शुरू कर दिया है। श्री राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाड़िया ने बताया कि इस समारोह के अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय जनसत्ता दल अध्यक्ष रघुराजप्रतापसिंह उर्फ राजा भैया विधायक कुंडा प्रतापगढ़, राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्रसिंह कालवी से संपर्क कर शहर के प्रताप सर्किल पर 19 दिसंबर को होने वाले महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया।
सभी अतिथियों ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए इस भव्य समारोह में आने का भरोसा दिया। इस दौरान वागड़ क्षत्रिय महासभा के जयगिरिराजसिंह चौहान, श्रीराजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाड़िया, जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह भुवासा, दिग्विजयसिंह लाम्बापारड़ा, वीरेन्द्रसिंह मौजूद रहे।
समारोह में सर्व समाजजन परंपरागत वेशभूषा में आएंगे
गनोड़ा. पालोदा में सोमवार को सर्व समाजजनों और युवाओं की बैठक हुई, इसमें 19 दिसंबर को बांसवाड़ा में होने वाले महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में सर्वसमाजजन परंपरागत वेशभूषा में भाग लेने पर सहमति बनाई। अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य देवेंद्र त्रिवेदी ने की, मुख्य अतिथि अशोकसिंह मेतवाला और विशिष्ट अतिथि नरपतसिंह, राजेंद्रसिंह कोटड़ा बड़ा रहे। देवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि महाराणा प्रताप सर्व समाज के लिए प्रेरणा पुरुष हैं।
उन्होंने सर्व समाज को आह्वान किया कि मूर्ति अनावरण समारोह में सभी लोग अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर आए। बैठक में दिलवर सिंह, सुरेंद्र सिंह, छत्रपाल सिंह, सरपंच शंकरलाल खराड़ी, उप सरपंच राजेंद्र पंचाल, रमेश उपाध्याय, प्रभुलाल त्रिवेदी, खातुराम कटारा, कीर्तिश जैन, मणिलाल पाटीदार, ईश्वर टेलर मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.