बिल्डिंग मैटेरियल के गोदाम में सोमवार को 12 फीट लंबा और 20KG वजनी अजगर मिला। वह सरियों के बीच में छिपा बैठा था, जैसे ही मजदूर आगे बढ़ा उसने खास आवाज के साथ उस पर झपट्टा मारने की कोशिश की। ये देख मजदूर भागा। बाद में वनविभाग की टीम ने मौके पर आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। सात दिन के भीतर एक साइज और सेम वजन के अजगर को लेकर वनविभाग के कार्मिकों में संशय बना हुआ है। उनके बीच एक ही अजगर के दूसरे छोर पर मिलने की चर्चा हो रही है।
हालांकि, विभाग ने बताया कि गोदाम के समीप प्राकृतिक नाला है, जहां से अजगर गोदाम तक पहुंच सकता है। दरअसल, घाटोल के नए बस स्टैंड के समीप स्थित अब्बास & ब्रदर्स बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का गोदाम है। दोपहर के समय गरनावट निवासी महिपालसिंह सरिया लेने पहुंचे। गोदाम मालिक ने मजदूर को सरिया लाने को कहा। गोदाम के भीतर अजगर देख वह बाहर भागा। सूचना पर वनविभाग के वनपाल लोकेश दावोड़, केटल गार्ड रामलाल, महिपाल सिंह गरनावट ने अजगर का रेस्क्यू किया। बाद में उसे सुरक्षित घने वन क्षेत्र में छोड़ा गया।
7 दिन पूर्व खेरडीपाड़ा में निकला था सेम अजगर
घाटोल रेंज के खेरडीपाड़ा में 7 दिन पूर्व सोमवार को ही अजगर मिला था। तब वन विभाग के दल ने रेस्क्यू कर उसे विभागीय कार्यालय के पीछे वन क्षेत्र मे छोड़ा था। उसकी भी लंबाई 12 फीट और वजन 20 किलोग्राम था।
मक्के की फसल में घुसा 12 फीट लंबा अजगर:आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा, आहट से चेता किसान
कंटेंट : किशोर बुनकर (घाटोल)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.