पति को पुलिस ने भेजा जेल, पत्नी के हुआ गर्भपात:मरे हुए जेठ पर युवती के गंभीर आरोप, तीन माह का था गर्भ

बांसवाड़ा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में भर्ती गर्भवती पीड़िता। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में भर्ती गर्भवती पीड़िता।

तीन दिन पहले बड़े भाई की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। बड़े की हत्या के आरोप में गिरफ्तार छोटा भाई जेल में है। पीछे से पीहर पहुंची आरोपी की पत्नी के गर्भपात हुआ है। युवती तीन माह के गर्भ से थी, जिसे महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर महिला की ओर से जेठ पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि पुलिस महिला के बयानों का खंडन कर रही है। महिला का आरोप है कि उसके मृत जेठ की गंदी हरकत के कारण उसके गर्भपात हुआ है। पुलिस का कहना है कि शराबी जेठ की आंगन में खुले में बैठकर उसके छोटे भाई की पत्नी से बहस हुई थी। बहस के बाद जेठ ने लट्‌ठ लेकर महिला की ओर दौड़ा था। इसके बाद उसके छोटे भाई ने बड़े पर लट्‌ठ से हमला कर मौके पर ढेर कर दिया था। मामला गढ़ी थाने का है। थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि पनासी छोटी निवासी दिनेश (35) पुत्र कचरा कटारा की उसके छोटे भाई मुकेश कटारा ने हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी पकड़ा भी गया। पुलिस ने आरोपी की पत्नी शांता (21) को बयान लेने के लिए बुलाया, लेकिन अब तक भी वह आनाकानी कर रही है। वारदात की रात ही आरोपी मुकेश ने सुबह विवाद बढ़ने की आशंकाओं के बीच पत्नी को पीहर रवाना कर दिया था। तबसे वह पीहर में ही थी। मुकेश का करीब चार साल पहले विवाह हुआ था, जिसके अब तक कोई संतान नहीं है।

गर्भ गिरने के बारे में गुर्जर ने बताया कि मारपीट के दौरान युवती के गर्भ में चोट आ सकती है। वारदात के दौरान भी मौके पर थी, जिसका उसके दिमाग पर असर हो सकता है, लेकिन युवती की ओर से अब जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस जांच में अब तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। भाई की हत्या के समय मृतक दिनेश कटारा का खुद का मित्र सतीश मसार भी मौके पर था। वह खुद भी उसकी आंखों के सामने हुई पूरी वारदात बता रहा है। ऐसे में महिला के नए बयान केवल गुमराह करने तक सीमित हैं।

सिर से पानी गुजरा तब किया हमला

पुलिस की पूछताछ में आरोपी मुकेश कटारा ने बताया था कि उसका बड़ा भाई और पत्नी बहस कर रहे थे। ये देख वह कमरे के भीतर ही बैठा हुआ था। जब, विवाद हद से ज्यादा बढ़ गया और भाई ने आपा खो दिया। वह उसकी पत्नी से मारपीट पर आमादा हो गया। तब वह भाई की ओर लट्‌ठ लेकर दौड़ा था। इसके बाद भी उसने भाई को संभाला। उसे पानी पिलाया। वह सुबह तक भाई के पास ही था। इस दरम्यान भाई के मरने पर पत्नी को पीहर रवाना कराया था। ताकि सुबह विवाद बढ़ने पर पत्नी को परेशानी नहीं हो।
बड़े की हत्या कर जंगल में छिपा छोटा भाई, गिरफ्तार:लट्‌ठ से पांच वारकर किया ढेर, थाने से 18 KM दूर गांव में हुई वारदात