अच्छी खबर:शाला दर्पण पर अस्थायी वरिष्ठता सूची अपलोड

बांसवाड़ा3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोरोना काल में शिक्षा विभाग के शाला दर्पण जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर मॉनिटरिंग से वर्क फ्राेम होम को बल मिला है। विभाग ने शाला दर्पण पर प व्याख्याताओं की अस्थायी वरिष्ठता सूची जारी की है। जिसमें सत्र 2019-20 तक के राज्य के करीब 40 हजार व्याख्याताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 2118 आरआर/एडहॉक/अन्य व्याख्याता हैं। बागीदौरा एसीबीईओ नीरज दोसी ने बताया कि शाला दर्पण से अपने स्टाफ विंडो के कार्मिक आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन कर अप्लाई ऑप्शन के सीनियरिटी में जाकर अपना वरिष्ठता क्रमांक, नाम, एम्प्लोयी आईडी, जन्म तिथि, वर्ग, विषय, द्वितीय श्रेणी का वरिष्ठता/आरपीएससी वरीयता क्रमांक, वरिष्ठता वर्ष चयन वर्ष की जानकारी मिलेेगी। सुविधा के लिए सर्च बाय नेम और सर्च बाय एम्पलॉयी आईडी का ऑप्शन शुरू हो गया है। यदि इसमें त्रुटि हो तो कार्मिक ऑनलाइन आपत्ति रिकॉर्ड ऑब्जेक्शन पर संशोधन करवा सकता हैं, और यदि दी गई सूचनाएं सही हो तो नो ऑब्जेक्शन पर क्लिक करना होगा। यह 28 मई तक करना होगा।

खबरें और भी हैं...