हड़ताल पर कोर्ट कर्मचारी:सुभाष मेहरा के आत्मदाह का मामला तूल पकड़ा, जारी रहेगा आंदोलन

बांसवाड़ा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिला एवं सेशन न्यायालय के बाहर विरोध में एकजुट हुए न्यायिक कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी। - Dainik Bhaskar
जिला एवं सेशन न्यायालय के बाहर विरोध में एकजुट हुए न्यायिक कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी।

जयपुर में एक अधिकारी के आवास पर कोर्ट कर्मचारी के आत्मदाह का मामला तूल पकड़ रहा है। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ आत्मदाह को निर्मम हत्या बताते हुए सामूहिक हड़ताल पर उतर गया है। इस कड़ी में बांसवाड़ा न्यायिक कर्मचारी संघ भी कार्य बहिष्कार करते हुए बुधवार को सामूहिक अवकाश रखा। संगठन की मांग है कि मौत के कारणों से जुड़ी उनकी मांगों को नहीं मानने तक आंदोलन जारी रहेगा। इससे पहले प्रदेश संगठन के निर्देश पर स्थानीय संगठन ने ये कदम उठाया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश को संबोधित कर लिखा गया सामूहिक अवकाश।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश को संबोधित कर लिखा गया सामूहिक अवकाश।

संगठन के बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष शहाबुद्दीन ने बताया कि जयपुर कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा ने एक अधिकारी के आवास पर 10 नवंबर को आत्मदाह कर लिया था। इसके विरोध में जयपुर कोर्ट में 18 नवंबर से सामूहिक हड़ताल को प्रदेशव्यापी समर्थन देने के लिए जिला न्यायिक कर्मचारी संघ ने भी सामूहिक हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। इससे पहले 29 नवम्बर को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में सामूहिक बैठक हुई थी। संगठन ने हत्या के विरोध में मांगें नहीं मानने तक सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय किया है।