सूने मकान और दुकान से साढ़े 3 लाख की चोरी:शादी में गया था परिवार, वापस लौटने पर चला पता

बांसवाड़ा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सूने मकान में चोरी की सूचना के बाद थाने से पहुंचा पुलिस स्टाफ। मौका मुआयना कर सुराग जुटाने के किए गए प्रयास। - Dainik Bhaskar
सूने मकान में चोरी की सूचना के बाद थाने से पहुंचा पुलिस स्टाफ। मौका मुआयना कर सुराग जुटाने के किए गए प्रयास।

बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा कस्बे में चोरों ने सूने मकान में वारदात की। चोर मौके से 2 लाख नगद और डेढ़ लाख रुपए के गहने लेकर भागने में सफल रहे। वारदात के समय पूरा परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था। वापस लौटने पर परिवार को वारदात का पता चला। खास बात ये है कि पीड़ित का मकान बस स्टैंड पर मैन रोड पर है। मामले की जांच SI पूनमचंद को सौंपी गई है।

दुकान के भीतर फैलाया गया सामान।
दुकान के भीतर फैलाया गया सामान।

दरअसल, छाजा निवासी महेश पुत्र सुखलाल कलाल, ससुराल में साले की शादी को लेकर परिवार सहित गोपीनाथ का गढ़ा गए हुए थे। इस बीच उनके मकान में दो दिन से ताला लगा हुआ था। सोमवार को पड़ौसियों ने फोन पर महेश को मकान का मैन गेट खुला होने की जानकारी दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि भीतर सारा सामान फैला हुआ है। चोरों ने यहां दुकान और कमरों के 5 ताले तोड़ रखे हैं। भीतर तिजोरी में रखे 2 लाख रुपए भी गायब हैं। वहीं सोने चांदी के आभूषण भी चोरी हुए हैं। सूचना के बाद थाने के जितेंद्र कुमार ने मौका मुआयना किया।

ताला नहीं टूटा तो कुंडी का पोइंट ही तोड़ डाला।
ताला नहीं टूटा तो कुंडी का पोइंट ही तोड़ डाला।

चोरी गए आभूषण

  • 100 ग्राम वजनी 8 पायजेब, जिनकी कीमत करीब 7 हजार रुपए है।
  • दो तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र, जिसकी बाजार कीमत करीब एक लाख रुपए।
  • आधा तोला वजनी सोने की चैन, जिसकी बाजार दर करीब 25 हजार रुपए।
  • 20 हजार रुपए के सिक्के
भीतर दरवाजा तोड़कर बिखेरा गया सामान।
भीतर दरवाजा तोड़कर बिखेरा गया सामान।

दुकान से गुटखे के पैकेट चोरी
चोरी में लिप्त बदमाशों का रिकॉर्ड देखें तो वह गुटखा खाने के शौकिन है। इसलिए दुकान से दूसरे सामान की चोरी से पहले बदमाशों ने विमल गुटखे के 5 और तानसेन के भी 5 पैकेट चोरी किए। स्थानीय लोगों में बढ़ती चोरियों को लेकर आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की नेक्लेजेंसी से चोरी की वारदात पिछले दिनों की अपेक्षा बढ़ी है।

कंटेंट: राजदीपसिंह (छाजा)