मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) का सरकारी वाहन आगे जा रहे पिकअप के पीछे भिड़ गया। पिकअप ड्राइवर ने बिना किसी कारण के एकाएक ब्रेक मार दिए। इससे पीछे जा रहा सरकारी वाहन उससे भिड़ गया, हालांकि दुर्घटना में किसी अधिकारी या स्टाफ के हताहत होने की सूचना नहीं है। तब निजी पिकअप ड्राइवर ने गलती मानते हुए सरकारी वाहन में हुए नुकसान की भरपाई करने आश्वासन दिया। अब उसने भुगतान को लेकर मना कर दिया है। इस पर कोर्ट के सरकारी ड्राइवर ने थाने में मामले की शिकायत की है। बांसवाड़ा के खमेरा थाने के HC बसुलाल मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि CJM कोर्ट के वाहन चालक राजेश व्यास ने मामले में रिपोर्ट दी है। बताया कि 18 मई को CJM व ACJM को राजकीय कार्य से डबल लॉक मालखाना के कार्यभार हस्तांतरण को लेकर सरकारी जीप से थाना खमेरा पहुंचा। राजकीय काम पूरा करने के बाद वह बांसवाड़ा लौट रहे थे। तभी दोपहर को सेमलिया गांव के करीब प्रतापगढ़ हाइवे पर आगे चल रहे पिकअप वाहन के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक मारे। तभी सरकारी वाहन उसके पीछे टकरा गया। पिकअप चालक की गलती से सरकारी वाहन को नुकसान हुआ है। इसकी सूचना पर खमेरा थाने के रोजनामचे में रिपोर्ट डाली गई। पिकअप चालक व उसके मालिक ने सरकारी वाहन में हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया था। इसलिए तब रिपोर्ट नहीं कटाई गई थी, लेकिन अब वह हर्जाना देने में आनाकानी कर रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.