एक कॉलोनी में एक नंबर की दो बाइक की कहानी पुलिस के लिए अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है। एक महिला ने आधी रात को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे की बाइक के सेम नंबर का उसी कॉलोनी में रहने वाला युवक दूसरी बाइक पर उपयोग कर रहा है। अपराध की आशंका को देखते हुए उसने युवक को उलाहना दिया। इस पर युवक ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ भी की। उसकी बेटा बहू ने बीचबचाव किया। मामले में पुलिस ने बड़ी सरवन हाल मंदारेश्वर रोड (जिला कारागृह के पास) निवासी शहजाद टाइगर पुत्र सिराज मकरानी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से बाइक भी जप्त कर ली। थाने में पूछताछ में पता चला कि बांसवाड़ा पासिंग की बाइक के नंबर में केवल J और U का फर्क है। एक बाइक का नंबर JS तो दूसरी का US है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से बाइक के दस्तावेज मांगें हैं।
नई बातें सामने आई, जांच अधूरी
आरोपी शहजाद फिलहाल बाइक के पेपर तो नहीं ले जा सका, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि आरोप लगाने वाली युवती आरोपी की दूसरी बीवी है। जांच अधिकारी SI कन्हैयालाल ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने धर्म बदलकर आरोपी से निकाह के लिए कलमा पढ़ा था। आराेपी कुछ समय पहले इसी महिला के साथ रहता था, जो बीते लंबे समय से उसकी पहली पत्नी के साथ रहता है। शिकायतकर्ता महिला चाहती है कि आरोपी युवक उसके साथ रहे। पुलिस का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला का बेटा भी बाइक चोरी के मामले में जेल में बंद है। ऐसे में पुलिस अभी विवाद की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.