अपनों के बीच विवाद में गाय की हत्या:रिश्ते में भाइयों के बीच लेनदेन का था विवाद, आरोपी युवक फरार

बांसवाड़ाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डेमो पिक। - Dainik Bhaskar
डेमो पिक।

रुपयों को लेकर दो भाइयों के बीच चल रही तनातनी में एक युवक ने गाय की हत्या कर दी। दोनों भाइयों के बीच मारपीट के किसी पुराने मामले में भांजगड़ा (समझौता) हुआ था। इसके बाद एक भाई ने पंचों की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के भाई को आवश्यक भुगतान चुकाना तय किया था, लेकिन दूसरा भाई कहे मुताबिक भुगतान नहीं कर सका। इससे दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। एक ने दूसरे से भुगतान का तकाजा किया। इसे लेकर उनके बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने दूसरे भाई की पालतू गाय पर कुल्हाड़े से वार कर पैर तोड़ दिया। बाद में गाय की मौत हो गई।

मामला बांसवाड़ा के दानपुर थाने का है।जांच अधिकारी HC दिग्विजय सिंह ने बताया कि खानपुरा कालाखेत निवासी वागड़ा मईड़ा ने थाने में रिपोर्ट दी। आरोप है कि उसके पड़ौसी और रिश्ते में भाई पंकज मईड़ा ने वागड़ा की पालतू गाय पर कुल्हाड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। इस बीच पंचों के बीच मामले को लेकर बैठक हुई, लेकिन आरोपी ने समझौता करने से इनकार कर दिया। इसके बाद 16 जून को उसकी गाय मर गई। पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा है। मारपीट के मामले में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष को समझौता राशि अदा नहीं की गई। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही है। इधर, पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।