सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारिया गांव में दिवाली की शाम को शराब पार्टी के बीच दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बीच हुई लड़ाई में जीजा को छुड़ाने गए साले की लट्ठ लगने से मौत हो गई। लट्ठ युवक के प्राववेटपार्ट पर लगा, जिसने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। इससे पहले युवक को भंडारिया से डूंगरा CHC पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित किया। क्षेत्र में तनाव देखते हुए पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में शिफ्ट कराया। यहां शुक्रवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। दूसरी ओर क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले में आरोपी युवक की तलाश भी कर रही है। सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मामला डूंगरा चौकी क्षेत्र के भंडारिया का है। दिवाली की शाम को कालबेलिया समाज में शराब पार्टी चल रही थी। तभी यहां पवन और प्रकाश के बीच विवाद हो गया। दोनों में मारपीट शुरू हो गई। यह देख जीजा पवन को बचाने के लिए भूरिया (22) पुत्र भादर कालबेलिया भी मौके पर पहुंचा। इधर, प्रकाश का पुत्र राहुल भी मौके पर लट्ठ लेकर आया। राहुल ने इस दौरान पवन पर लट्ठ से हमला किया, जो बीच-बचाव कर रहे भूरिया पर लगा। प्राइवेट पार्ट में लट्ठ लगने के बाद भूरिया जमीन में गिर गया। परिजन उसे लेकर डूंगरा CHC पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित किया गया। इधर, पुलिस ने मोती पुत्र केसिया की रिपोर्ट पर आरोपी राहुल और प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी राहुल की तलाश की जा रही है। रिश्तेदारों की मानें तो भूरिया निर्विवाद था। शांत स्वभाव का भी था। गांव में उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उसके दो बच्चे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.