टिमेड़ा कस्बे में एक रात में 7 जगह चोरों ने:CCTV में दिखे वारदात करते चोर, सरपंच के मकान में भी सेंधमारी
कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिमेड़ा कस्बे में कपड़े की दुकान में वारदात करते दिख रहा चोर।
मध्यप्रदेश और गुजरात सीमा से सटे कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिमेड़ा कस्बे में बीती रात चोरों ने एक साथ सात जगहों पर ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के सरपंच का मकान तक नहीं छोड़ा। एक जगह पर CCTV में चोरों के चेहरे भी सामने आ गए। घटना की सूचना पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे मौका मुआयना करने पहुंची।
चोरी की वारदात के बाद मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस।
बता दें कि मध्यप्रदेश सीमा से सटे समीपवर्ती पाटन थाना क्षेत्र में चोर एक साथ 7 जगहों पर ताले तोड़कर ऐसी ही वारदात कर चुके हैं। इसके अलावा अन्य समीपवर्ती इलाकों में भी इस तरह की वारदात आए दिन हो रही है। वहीं पुलिस है कि मामले में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
CCTV में दिखा चोर का चेहरा।
इन जगहों पर की चोरी की वारदात
- पवन पंचाल की कपड़े की दुकान के ताले तोड़कर वहां से लगभग 10 से 15 हजार की नगदी एवं कंबल ले गए।
- डाॅ. अश्विन लबाना के निवास का ताला तोड़ा, लेकिन वहां पर बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा।
- राजू पंचाल के घर में ही संचालित कंगन स्टोर का ताला तोड़कर 15 हजार की नगदी एवं चांदी की पायल चोरी की।
- टिमेड़ा सरपंच रमणलाल राणा के मकान के ताले तोड़े। चोरी गए सामान की जानकारी नहीं मिल पाई है।
- स्थानीय निवासी विमल के घर में चोरों ने घुसने की कोशिश की, लेकिन जाग होने से उन्हें भागना पड़ा।
- इसी तरह मुकेश गणावा के घर का चोरों ने जैसे ही ताला तोड़ा। भीतर से ललकार सुनी तो चोरों को भागना पड़ा।
- मुकेश पानीपुरी के घर का ताला तोड़ा, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
कंटेंट : पवन राठौड़ (कुशलगढ़)