कोर्ट से केस उठवाने पीड़िता के घर पहुंचा हिस्ट्रीशीटर:पति बच्चों को जान से मारने की दी धमकी, चर्चित नानावटी केस में नया मोड़

बांसवाड़ा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
धमकी के बाद बाइक पर बैठकर रवाना होते हिस्ट्रीशीटर की तस्वीर को पीड़िता ने मकान की ऊंचाई से कैमरे में कैद किया। - Dainik Bhaskar
धमकी के बाद बाइक पर बैठकर रवाना होते हिस्ट्रीशीटर की तस्वीर को पीड़िता ने मकान की ऊंचाई से कैमरे में कैद किया।

शेयर व्यापारी हिमांशु नानावटी को किडनैप कर मारपीट करने से जुड़े चर्चित मामले में नया मोड़ आया है। व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला को मामले में धमकी मिली है। कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर ने महिला से कोर्ट में विचाराधीन केस उठाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उसके पति और बच्चों को मौत के घाट उतार देने की चेतावनी दी है। बदमाश ने महिला को उसके घर जाकर धमकाया है। महिला ने धमकी के बाद बदमाश के घर से जाते समय के वीडियो और फोटो भी लिए हैं। इसमें बदमाश उसके एक साथी के साथ घर के बाहर से बाइक से जा रहा है। मामले में पुलिस के स्तर पर चौराहों पर लगे CCTV फुटेज खंगालने के दावे किए जा रहे हैं। मामला कोतवाली थाने का है।

पीड़िता के धर के सामने की लोकेशन, जहां से हिस्ट्रीशीटर बाइक पर बैठकर निकल रहा है।
पीड़िता के धर के सामने की लोकेशन, जहां से हिस्ट्रीशीटर बाइक पर बैठकर निकल रहा है।

नई आबादी निवासी बोहरा समाज की पीड़िता ने बांसवाड़ा SP के नाम दी रिपोर्ट में बताया कि उसने रातीतलाई निवासी कथित शेयर व्यापारी हिमांशु नानावटी के खिलाफ कोतवाली में प्रकरण संख्या 476/2021 दर्ज कराया हुआ है। आरोप है कि नानावटी की ओर से केस उठाने का दबाव बनाने के लिए 13 नवम्बर को हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज उर्फ सोनू कंडा को उसके घर भिजवाया गया था। आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने विचाराधीन मामले को कोर्ट से उठाने के लिए धमकी दी है। ऐसा नहीं करने पर बदमाश ने उसके पति और बेटों को जान से मारने की चेतावनी दी है। बदमाश ने ये तक कहा कि शहर में उसकी पहचान किसी से पता कर ले। मामले की जांच थाने के SI रमेशचंद्र को सौंपी गई है।
बच्चे की लोकेशन भी बताई
आरोप है कि धमकाने गए हिस्ट्रीशीटर ने उसके लड़के के तलवाड़ा, परतापुर और वहां से सूरत (गुजरात) जाने की लोकेशन वाली जानकारी भी दी। इस धमकी के बाद उसने बेटे के सूरत पहुंचने के बाद तक करीब तीन बार खैर खबर भी ली थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके केस में गवाह बने गर्वित के साथ बाइक पर बैठकर आरोपी घर से निकला था।

ये था मामला

प्रकरण में हिमांशु नानावटी का चेतक कॉम्पलेक्स से अपहरण कर कुछ बदमाशों ने पूरी रात उसके साथ मारपीट की थी। बाद में बदहवाश हालत में हिमांशु को उसके घर के बाहर फेंक गए थे। कई लोगों सहित महिला के खिलाफ हिंमाशु नानावटी ने केस दर्ज कराया था। उसके खिलाफ महिला ने भी शेयर में रुपए लगवाने, धन को दोगुना कर लौटाने, उसके साथ रेप करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया था।