शराबी युवक ने शादी के 23 साल बाद पत्नी को घर से निकाल दिया। शंकालु किस्म का शराबी पत्नी को उसके साले से भी बातचीत करने पर पाबंदी लगाता था। इतना ही नहीं शराब के नशे में अभद्रता के साथ आए दिन मारपीट करता रहा। बड़े भाई (जेठ) के साथ मिलकर पहले तो पत्नी को घर से निकाल दिया। बाद में पीहर जाकर भी महिला के साथ मारपीट की। इससे पहले शराब छोड़ने और शंका नहीं करने के लिए उसने गांव के पंचों के बीच स्टांप भी लिखा, लेकिन आज तक नहीं सुधरा। प्रताड़ित पत्नी अब उसके पिता के घर रहने को मजबूर है। उसके बड़े बेटे और बेटी की शादी हो गई है, जबकि एक बेटा और बेटी अभी कुंवारे हैं। मामला खमेरा थाने का है। हाल गलियावाड़ा (पिता के धर) निवासी अनीता यादव ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह घंटाली (प्रतापगढ़) निवासी प्रताप यादव से हुआ था। आरोपियों में नारायण यादव उसका जेठ है। आरोप है कि आरोपी पति शंकालु प्रवृत्ति का है, जो महिला के भाइयों के घर आने के बाद शक करता है। यहां तक कि बातचीत के पहले अनुमति लेने की बातें करता है। आए दिन किसी भी चीज से मारने पीटने लगता है। आरोपी के साथ उसके बड़े भाई ने बीते महीनों के दौरान कई महीनों तक उसे बंधक बनाकर भूखा प्यासा भी रखा।
वह उसके पीहर आ गई तो आरोपी पति ने उसके साथ वहां आकर भी मारपीट की। इससे पहले 17 अगस्त 2020 व 9 जनवरी 2021 को आरोपी पति ने गांव के पंचों के बीच शराब नहीं पीने, शक नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके लिए बकायदा स्टांप पर लिखा पढ़ी भी की थी। लेकिन, उसमें सुधार नहीं आया। घर से धक्के देकर बाहर निकालने के बावजूद पीहर आकर 16 अगस्त 2022 को लात घुसें किए। आरोपी ने विवाह के समय दिए गए स्त्रीधन को रखकर उसे बेघर कर दिया है। मामले की जांच खुद SHO हिम्मत बुनकर कर रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.