SSO आईडी हैक कर महिला कांस्टेबल के लिए भरे गए आवेदन में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आवेदन में बदली गई जानकारी के मोेबाइल पर मिले मैसेज के बाद आवेदक लड़की ने इस मामले की शिकायत कुशलगढ़ थाने को दी है। हैकर्स की कारगुजारी देख स्थानीय पुलिस ने मामला साइबर क्राइम ब्रांच को भिजवा दिया है। इधर, इस कारस्तानी के बाद महिला आवेदक के परीक्षा में नहीं बैठ पाने की चिंता सता रही है।
थाने के SI भवानी सिंह खराड़ी ने बताया कि बीते दिनाें प्रदेश सरकार की ओर से महिला कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी। इस दौरान कुशलगढ़ निवासी अरुणा पुत्र शंभूसिंह राव ने भी ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल (राजकोप) पर जाकर आवेदन किए। उसने एक फार्म 20 नवंबर को जबकि दूसरी बार 26 नंवबर को आवेदन किया। इसमें उसका आवेदन क्रम क्रमश: 202107355513 व 202107614869 था। ये आवेदन अरुणा ने उसकी SSO आईडी से भरे थे। इस बीच 13 दिसम्बर को अरुणा के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि प्रार्थिया के आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी को एडिट किया गया है। इसमें जन्म दिनांक से लेकर अन्य जानकारियां बदल दी गई हैं। SI खराड़ी ने बताया कि ये कारस्तानी हैकर्स स्तर पर हुई है। इसलिए मामला साइबर क्राइम को भिजवाया गया है।
कंटेंट : पवन राठौड़ (कुशलगढ़)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.