जल वितरण समिति के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बैथली बांध से निकलने वाली नहरों के संचालन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जल वितरण समिति अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि बैथली बांध से निकलने वाली नहरों के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं की फसल 50 से 60 दिन की हो चुकी है और फसल में सिचाई की जरूरत है, लेकिन कई जगह नहरों का पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान है। कई जगह अधिकारियों की लापरवाही से पानी व्यर्थ बहने से रास्ते बंद हो जाते है। इस मामले में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि अधिशासी अभियंता को बताने पर भी सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने बताया की जल्द ही जयपुर पहुंच संबंधित मंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.