स्थानीय पुलिस ने शनिवार रात को नेशनल हाईवे छीपाबड़ौद रोड पर नाकाबंदी के दौरान 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतरराज्यीय बाजार में 10 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। थानाधिकारी मानसिंह मीणा ने बताया कि एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरकपड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी जिनेंद्रकुमार जैन, डीएसपी सोजीलाल मीणा के सुपरविजन में पुलिस जाब्ते ने नेशनल हाईवे छीपाबड़ौद रोड पर बालाजी मंदिर के पास गोरधनपुरा में केंची नुमा नाकाबंदी शुरू की गई।
इस दौरान देर रात करीब 11.50 बजे छीपाबड़ौद की ओर से एक बाइक आती हुई दिखी। बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस नाकाबंदी को देखकर बाइक सवारों ने वापस छीपाबड़ौद की तरफ भागने की कोशिश की। पुलिस को संदेह होने पर छीपाबड़ौद रोड स्थित दूसरे छोर पर लगाए जाप्ते ने घेराबंदी कर दोनों को डिटेन किया। पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। नाम-पता पूछने पर राकेश मीणा उर्फ सरपंच (42) पुत्र राम सिंह मीणा निवासी राम गांवड़ी थाना श्योपुर देहात मध्यप्रदेश व रामनिवास (28) पुत्र लटूर मेघवाल निवासी रूपपरा थाना कवाई का होना बताया। दोनों की तलाशी ली तो बाइक चालक के पीछे बैठे राकेश मीणा उर्फ सरपंच पास से पोलिथीन की थैली में रखी मादक पदार्थ स्मैक जप्त की। जिसका तौल किया तो 10 ग्राम निकला तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख होना पाया गया। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान टीम में थानाधिकारी मानसिंह मीणा, एएसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल शंभूदयाल मीणा, देवाराम, विक्रमसिंह, महेंद्र कुमार, नितेश सिंह बृजेश कुमार आदि शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.