ऑनलाइन ठगी का मामला:व्याख्याता से ओटीपी पूछ खाते से उड़ाए 98 हजार 500 रुपए

बारां9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मांगरोल क्षेत्र निवासी एक व्याख्याता से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने व्याख्याता से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर ओटीपी पूछकर 98 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित व्याख्याता ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार करौली हाल मांगरोल निवासी व्याख्याता बृजेश कुमार ने बताया कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय असनावर में पदस्थ हैं। 13 मार्च को उनके नंबर में फोन आया। जिसमें कॉलर ने अपने आप को बैंककर्मी बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसके नाम से क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो गया है, जिसे वापस रिन्यू करवाने पर वार्षिक चार्ज 12 हजार 500 रुपए लगेगा। कार्ड ब्लॉक करवाने के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा। ऐसे में फरियादी ने शातिर ठग की बातों में आकर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए सहमति दे दी।

इसके बाद शातिर ठग ने युवक से एनिडेस्क एप डाउनलोड कवाया। ओटीपी पूछकर फोन को रिमोट मोड पर ले लिया। इसके बाद शातिर ठग ने उसके क्रेडिट कार्ड से पहले ट्रांजेक्शन पर 90 हजार रुपए, दूसरे ट्रांजेक्शन पर 5 हजार रुपए और तीसरे ट्रांजेक्शन से 3500 रुपए सहित कुल 98 हजार 500 रुपए उड़ा लिए। मैसेज मिलने पर युवक को ठगी का पता लगा। इसके बाद उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जानकारी साइबर थाना में भी दर्ज करवाई है।

खबरें और भी हैं...