बारां जिले के कवाई थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। इसके तहत थानाधिकारी मानसिंह मीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम की ओर से आम रोड छीपाबडोद से कवाई बालाजी मंदिर के पास गोरधनपुरा में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान छीपाबडौद की ओर से एक बाइक आ रही थी। जिस पर 2 लोग सवार थे। जो पुलिस को देखकर वापस मुड़कर जाने लगे। जिन पर मादक पदार्थ होने का संदेह होने पर छीपाबड़ोद रोड की ओर लगाए गए पुलिस जाप्ते ने दोनों व्यक्तियों को बाइक के साथ घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। इस दौरान बाइक सवार श्योपुर के राम गांवड़ी निवासी राकेश मीणा उर्फ सरपंच के कब्जे से पॉलीथिन में रखी 10 ग्राम स्मैक मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी श्योपुर निवासी राकेश मीणा और रूपपुरा कवाई निवासी रामनिवास मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.