MLA प्रताप सिंघवी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल:अपराधियों से मिलीभगत के लगाए आरोप, बोले- लोगों में डर

बारां10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर विधायक ने पुलिस पर निशाना साधा और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप लगाए। - Dainik Bhaskar
क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर विधायक ने पुलिस पर निशाना साधा और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप लगाए।

बारां जिले की छबड़ा विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की आरोपियों और चोरों से मिलीभगत होने के कारण उनके हौसले बुलंद है और वो एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस के संरक्षण के कारण छबड़ा कस्बे में आए दिन वारदातें हो रही है। पिछले दिनों इन्द्रा कॉलोनी में लाखों रुपए की चोरी और धरनावदा चौराहे पर कपड़े व्यापारी के घर में डकैती की घटना हुई थी।

विधायक सिंघवी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि छबड़ा कस्बा डकैती की घटना से उबर नहीं पाया कि सरकारी अस्पताल से चोर दिनदहाड़े सोलर प्लेट चोरी कर ले गया। डॉक्टर कैलाश मीणा ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने डॉक्टर के सिर पर ब्लेड से वार कर दिया। पिछले कई दिनों से छबड़ा अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में चोरी की वारदात हो रही है। अस्पताल प्रशासन की शिकायतों के बाद भी पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और लोगों में डर है।

सिंघवी ने कहा कि कस्बे में अपराध लगातार बढ़ रहा है। लोगों के साथ आए दिन लूटपाट और मारपीट की घटनाएं हो रही है, जिसके कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने चोरी व लूटपाट की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो।