बारां में 2 साल बाद होगा डोल मेला का आयोजन:नगर परिषद आयुक्त-सभापति ने देखी तैयारियां, दुकानों के लिए जमीन आवंटन का काम शुरू

बारां7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता और सभापति ज्योति पारस ने मेला परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। 

बारां जिला मुख्यालय पर 7 सितंबर से आयोजित होने वाले डोल मेला आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। नगर परिषद की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर परिषद ने डोल मेला मैदान में लगने वाले बाजार की रूपरेखा तैयार कर दुकानदारों व झूले संचालकों को जमीन का आवंटन शुरू कर दिया है। साथ ही मेला मैदान में ग्रेवल डलवाने के साथ ही अन्य जरूरी निर्माण काम भी करवाए जा रहे हैं। बुधवार को नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता और सभापति ज्योति पारस ने डोल मेला अध्यक्ष प्रदीप विजयवर्गीय व अधिकारियों के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

मेला अध्यक्ष पार्षद प्रदीप विजयवर्गीय ने बताया कि डोल मेले में झूले चकरी लगाने वाले व्यापारियों की समस्याओं के चलते ग्रेवल डलवाई गई। मौके पर ही इनकी भूमि नपवाने के साथ ही रसीद काटने के आदेश दिए। डोल मेला ग्राउंड में हो रही गंदगी और कीचड़ के लिए सफाई निरीक्षक नरसी लाल स्वामी को मौखिक निर्देश दिए गए।

मेला अध्यक्ष ने बताया कि मेले का समय नजदीक आ गया है। कोरोना के कारण 2 साल अंतराल के बाद लग रहे डोल मेले को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मेले में झूला चकरी लगाने वालों के लिए जगह का आवंटन शुरू कर दिया है, ताकि वह समय से अपने उपकरण सेट कर सके। अन्य दुकानों के लिए भी जल्द ही जगह आवंटित की जाएगी। इस दौरान उप सभापति नरेश गोयल, पार्षद प्रशांत भारद्वाज, शिव शंकर यादव, लीलाधर नागर, पुरुषोत्तम नागर, एईएन राजेंद्र दाधीच, जेईएन श्याम मनोहर शर्मा, वरिष्ठ प्रारुपकार सुरेश चौधरी, संपत्ति शाखा प्रभारी हेमंत मीणा समेत नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...