मांग:कांग्रेस विधायक पानाचंद ने किसानों को 8 घंटे बिजली देने की मांग उठाई

बारां9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • विधानसभा में बोले- अभी 3 से 4 घंटे बिजली मिल रही

बारां-अटरू से कांग्रेस के विधायक पानाचंद मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में अपनी ही सरकार काे किसानों को दिन में 8 घंटे बिजली देने सहित अन्य मांगों पर ध्यान दिए जाने की बात कही। उन्होंने अनुदान की मांग कृषि और पशुपालन पर बोलते हुए किसानों की कई समस्याओं को उठाया। विधायक पानाचंद ने कहा कि कोटा संभाग में आवारा और जंगली पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इन जंगली पशुओं के कारण किसानों की कड़ी मेहनत से की गई फसल एक दिन में चौपट हो जाती है। विधायक मेघवाल ने जंगली पशुओं के आंतक से किसानों की फसलों को बचाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया।

जिले के पशु चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट, लैब टैक्निशियन, पशु चिकित्सक लगाने और पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग भी उठाई। मेघवाल ने कहा कि बारां जिले में वर्ष 2022 के फसल बीमा क्लेम की राशि अभी तक किसानों को नहीं मिली है। फसल बीमा योजना में क्लेम निर्धारण के नियमों में कई विसंगति है। जिस कारण एक ही गांव के किसानों को अलग-अलग बीमा क्लेम मिल रहा है। विधायक मेघवाल ने किसानों को नकली बीज, यूरिया देने के मामलो पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए नकली बीज, यूरिया वितरण पर पूर्णतया अंकुश लगाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि बारां जिला कृषि प्रधान जिला है, लेकिन किसानों को खेती के लिए 3 से 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है। विधायक मेघवाल ने राज्य सरकार से किसानों को खेती के लिए दिन में कम से कम 8 घंटे बिजली देने की मांग की।

खबरें और भी हैं...