फसल में दाना नहीं निकला तो लगाई आग:बेमौसम बारिश से हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी मुश्किल

बारां7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फसल में दाना नहीं निकलने पर एक किसान ने अपनी फसल को आग के हवाले कर दिया। - Dainik Bhaskar
फसल में दाना नहीं निकलने पर एक किसान ने अपनी फसल को आग के हवाले कर दिया।

बारां जिले में बीते दिनों बेमौसम बारिश से खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन, उड़द और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते गली फसलों में से दाना तक नहीं निकल रहा है। जिसके चलते एक किसान ने अपनी कटी फसल को आग के हवाले कर दिया।

किशनगंज के गीगचा गांव निवासी किसान सोयाबीन की थ्रेसिंग करवा रहा था। थ्रेसिंग के दौरान जब फसल में से सोयाबीन नहीं निकली तो उसने परेशान होकर थ्रेसिंग के लिए रखी फसल को आग के हवाले कर दिया। किसान रामकिशन नागर ने 10 बीघा में सोयाबीन की फसल की बुवाई की थी, लेकिन फसल पर कटाई के बाद बेमौसम बारिश के चलते उसकी फसल चौपट हो गई। फसल में लगे खर्च को निकालने के लिए सोयाबीन की थ्रेसिंग शुरू की तो पहले कुछ बीघा की सोयाबीन सड़ी हुई ओर बहुत कम मात्रा मे निकली। जिसे घर ले जाने व मजदूरों का खर्च निकालना भी मुश्किल था। ऐसे मे किसान ने परेशान होकर फसल को आग के हवाले कर दिया।