बारां में नलका नदी में बहे बुजुर्ग का शव मिला:रपट पार करते समय बहा था, घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ में उलझा मिला

बारां8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बारां के कोतवाली थाना क्षेत्र में बरसाती नदी पार करते समय तेज बहाव में बहे बुजुर्ग का शव रविवार को मिल गया है। बुजुर्ग का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर पानी के अंदर झाड़ में उलझा मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि समसपुर निवासी लेखराज ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसके पिता चन्द्रप्रकाश (60) पुत्र छोटूलाल शनिवार को समसपुर माल स्थित खेत में कटी पड़ी सोयाबीन की फसल देखने गए थे। शाम को वापस घर आते समय नलका नदी की रपट पार कर रहे थे। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गए। किसी व्यक्ति ने गांव में सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीआई ने बताया कि रविवार को बुजुर्ग का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर पानी के अंदर झाड़ में उलझा मिला। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

खबरें और भी हैं...