जिले में इन दिनों सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। नवंबर मध्य से रात की सर्दी लगातार बढ़ी है, जबकि दिन की सर्दी का असर भी धीरे-धीरे तेज हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम पारा 27.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। शहर समेत आसपास के क्षेत्र में शीतलहर बढ़ने पर सुबह शाम के साथ अब रातें ठंडी होने लगी है। इसी के साथ फसलों में भी सर्दी की वजह से रौनक दिखाई देने लगी है।
किसान दिन के समय धूप के बीच खेतों में निराई-गुड़ाई में लगे हुए हैं। दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री से ज्यादा का अंतर होने से दिन में सर्दी का अहसास कम हो रहा है। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को सुबह कोहरे का असर दिखाई दिया। हालांकि इसके बाद धूप निकली और दिनभर मौसम साफ हो रहा। शाम के समय शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड का असर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी हवा चलने के कारण दिन का तापमान स्थिर बना हुआ है। वहीं रात्रि को उत्तरी पूर्वी हवा का असर स्थिर होने के चलते तापमान भी स्थिरता के साथ 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.