हरनावदाशाहजी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सालरखोह गांव में शुक्रवार रात को सूने मकान में आग लगने से घरेलू सामान, अनाज तथा जेवरात समेत कीमती सामान जल गए। सालरखोह निवासी बद्रीलाल लोधा ने बताया कि वह और उसका परिवार शुक्रवार शाम को किसी कार्यक्रम में खाना खाने बहार गये थे। जब लौटकर आए तो घर में आग की लपटें उठ रही थीं।
आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक घर में रखे सामान, अनाज, टीवी तथा कपड़े, बिस्तर तथा नगदी आदि जल चुके थे। घर में रखे आभूषण भी पिघल गण्। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित परिवार ने नायब तहसीलदार को प्रार्थना पत्र लिखकर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.