युवक पर फायरिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से की आरोपियों की पहचान, बाइक भी बरामद

बारां8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों अटरू रोड पर युवक पर फायरिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों अटरू रोड पर युवक पर फायरिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों अटरू रोड पर युवक पर फायरिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बाइक पर जा रहे एक युवक पर पीछे से फायरिंग कर घायल कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनको दबोच लिया। साथ ही वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद कर ली।

SP कल्याण मल मीना ने बताया कि 11 अगस्त को बारां निवासी गज्जु उर्फ गजेन्द्र पांचाल ने रिपोर्ट दी कि वह रात 9 बजे दोस्तों के साथ उसके घर पर जा रहा था। रास्ते में कीचड़ होने के कारण वे वापस आ रहे थे। इस दौरान अटरू रोड़ पर बाइक पर सवार दो जाने आए, जिन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था और पीछे बैठे लड़के ने टोपी लगा रखी थी। उन्होंने पीछे से उस पर बंदूक से फायर कर दिया। युवक के पैर में छर्रे लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उसके साथियों और राहगीरों ने इलाज के अस्पताल पहुचाया। उस बाइक का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फायर करने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

SP मीना ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए एएसपी जिनेन्द्र जैन के सुपर विजन में कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव के नेतृत्‍व में एक विशेष टीम का गठन किया। अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी जांच के बाद आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी श्रमिक कॉलोनी निवासी अरबाज उर्फ बच्चा पुत्र इरफान तथा नयापुरा बारां निवासी विक्की उर्फ राजा पुत्र मंजूर को घटना में काम में ली गई बाइक सहित डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से फायर करने वाले हथियार और घटना के कारणों का खुलासा करने के लिए पूछताछ कर रही है।