नाहरगढ़ कस्बे में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में रविवार को वाल्मीकि समाज ने अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश भूमलिया की अगुवाई में गुरु महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के युवाओं ने कस्बे में शोभायात्रा निकाली। जिसमें समाज के युवाओं ने अखाड़े के साथ कई करतब दिखाए व आतिशबाजी की। शोभायात्रा में गुरु महर्षि वाल्मीकि व डॉ. भीमराव अंबेडकर की झांकियां भी शामिल थी। शोभायात्रा का कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया।
समाज के भरत भूमलिया, चंदनकुमार भूमलिया, विजय भूमलिया, दीपक भूमलिया, विशाल भूमलिया, जितेंद्र भूमलिया, राहुल भूमलिया, महेंद्र भूमलिया, रामभरोस भूमलिया, गोलू डागर ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया। बृजमोहन भूमलिया, बाबूलाल, लड्डूलाल, राजू, जगदीश, रामप्रसाद, मोहनलाल, मदनलाल, घनश्याम, रामस्वरूप, रामदयाल, दीपक, बीरबल, गुलशन, राहुल, रोहित, विनोद, रामभजन, भोला, बलराम, विजय, गोकुल सनगत, सूरज सनगत, रवि सनगत, सुनील धौलपुरिया आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.