किसानों को बिल में छूट-मुआवजा दिलाने की मांग:MLA सिंघवी ने सीएम का लिखा लेटर, जोड़े जाएं कृषि कनेक्शन

बारां6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने सीएम को लेटर लिखकर किसानों को फसल बीमा की राशि और मुआवजा दिलाने के साथ ही काटे गए कृषि कनेक्शन फिर जोड़ने की मांग की है। - Dainik Bhaskar
छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने सीएम को लेटर लिखकर किसानों को फसल बीमा की राशि और मुआवजा दिलाने के साथ ही काटे गए कृषि कनेक्शन फिर जोड़ने की मांग की है।

जिले के छबड़ा विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग को लेटर लिखकर छबड़ा और छीपाबड़ौद क्षेत्र में किसानों के बिजली ट्रांसफार्मर नहीं उतारने और अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान का फसल बीमा क्लेम और मुआवजा दिलाने की मांग की है।

सिंघवी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा और छीपाबड़ौद में विभाग की ओर से किसानों के बिजली ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं। क्षेत्र में जिन किसानों के बिजली के बिल 50 हजार तक के बाकी है उनको मई 2023 तक छूट दी जाए। क्षेत्र में जिन किसानों के 50 हजार से अधिक बिल बकाया है। उनसे 50 प्रतिशत राशि जमा कराकर उनके कृषि कनेक्शन बहाल किए जाएं, क्योंकि किसानों की गत वर्ष व इस साल अतिवृष्टि व बाढ़ से फसल में 70-80 प्रतिशत से अधिक फसलें खराब हो गई थी।

किसानों को न तो पिछले वर्ष का और न ही इस वर्ष का फसल बीमा क्लेम मिला है और न ही मुआवजा राशि मिली है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने फसल खराबे की सीमा 33 प्रतिशत ही मानकर मुआवजा देने की घोषणा कर रखी है। वसुन्धरा सरकार के समय 33 प्रतिशत पर ही किसानों को फसल का मुआवजा दिया है। विधायक सिंघवी ने मांग की है कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा-छीपाबड़ौद में जिन किसानों के 50 हजार से अधिक बिल बकाया है उनसे 50 प्रतिशत राशि जमा कराकर उनके कृषि कनेक्शन बहाल किए जाए। ताकि किसान अपनी फसल की पैदावार कर सकें।