प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की निगरानी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की महीने में 9, 18 और 27 तारीख को अनिवार्य जांच होगी। इस दौरान परामर्श व आवश्यक दवाइयां दी जाएंगी। बारां जिले भी में बुधवार को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया और आवश्यक दवाइयां दी गई।
सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श व आवश्यक दवाइयां दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पतालों में पहुंचकर निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि अब प्रत्येक महीने की 9, 18 और 27 तारीख को मनाएंगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाएगा। सरकार मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव, गर्भवतियों की सतत मॉनिटरिंग, जांच, परामर्श व दवाइयों को लेकर गंभीर है। विशेषज्ञ डॉक्टर जांच के बाद गर्भवतियों को परामर्श देंगे।
महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की लगाई ड्यूटी
सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरधर गोपाल नागर 9 नवंबर को सीएचसी किशनगंज, 18 नवंबर को सीएचसी केलवाड़ा और 27 नवंबर को सीएचसी नाहरगढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सेवाएं देंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.