2 बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत:दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, 2 गंभीर घायल

बारां7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिले के भंवरगढ़ थानाक्षेत्र के नाहरगढ़ रोड़ पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल हो गए। - Dainik Bhaskar
जिले के भंवरगढ़ थानाक्षेत्र के नाहरगढ़ रोड़ पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल हो गए।

जिले के भंवरगढ़ थानाक्षेत्र के नाहरगढ़ रोड़ पर दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बारां जिला अस्पताल रेफर किया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर कर दिया।

भंवरगढ़ थाना एएसआई रमेशचंद ने बताया कि भंवरगढ़ से नाहरगढ़ रोड़ पर दो बाइकों मे भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक बाइक सवार मिसाई का डांडा निवासी शनि देवल उर्फ संजय पुत्र बंटी सहरिया तथा विष्णु (23) पुत्र रामलाल सहरिया तथा पैदल जा रहे योगेश पुत्र गिरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगो ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर घायल संजय को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घाषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को बारां जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां से गंभीर हालात होने पर योगेश को कोटा रेफर कर दिया है। इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।