जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बुधवार को पंचायत समिति मांगरोल की ग्राम पंचायत ईश्वरपुरा का निरीक्षण एवं जनसुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया। इस मौके पर कई लोककल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। इस दौरान ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों, नागर समाज एवं सहकारी समिति पदाधिकारियों ने उर्मिला जैन भाया का सम्मान किया।
जिला प्रमुख भाया ने कहा कि आमजन को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय पर आना पड़ता था तथा कई ऐसी समस्याएं होती है। जिनका ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही निराकरण संभव हो सकता है। इसी को लेकर उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इन जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर ही काफी समस्याओं का समाधान अधिकारियों के माध्यम से करवाया जा रहा है।
जिला प्रमुख ने ग्राम पंचायत ईश्वरपुरा में आयोजित जन सुनवाई के दौरान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। गर्भवती महिलाओं की गोद भरवाई की रस्म पूर्ण करवाई, आवासों के पट्टे तथा मनरेगा के जॉबकार्ड वितरित किए गए। जन सुनवाई कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा, पूर्व पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, ब्लॉक अध्यक्ष मांगरोल मनोज नागर रिझिंया सहित ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
दो करोड़ की लागत से बनेगा पीएचसी भवन
जिले के रामगढ़ में लंबे समय से प्रस्तावित पीएचसी भवन के निर्माण को लेकर अब इंतजार खत्म होगा। जनप्रतिनिधियों व जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के सार्थक प्रयास से चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को देखते हुए पीएचसी के लिए भवन का निर्माण शुरू हो गया है। आदिवासी अंचल में भवन व भूमि के अभाव में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए के जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, क्षेत्रिय विधायक निर्मला सहरिया ने नए भवन निर्माण कि भूमि पूजन कि नींव रखी।
ग्रामीणों का कहना था कि रामगढ़ उप स्वास्थ्य केन्द्र को आठ साल पहले ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे क्रमोउन्त कर दिया था, लेकिन भूमि एवं बजट नहीं मिलने के यह स्वास्थ्य केन्द्र दो कमरों में ही संचालित हो रहा था। जैसे ही इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को लोगों ने इस समस्या से अवगत करवाया उन्होंने खान व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के माध्यम से विशेष प्रयास कर भूमि तथा भवन निर्माण के लिए दो करोड़ से भी अधिक राशि मंजूर करवाई।
सीएमएचओ डॉ. संपतराज नगर ने बताया कि पीएससी भवन तैयार होने के बाद क्षेत्र कि दस ग्राम पंचायतों के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रसव आदि कार्यों के लिए बारां-मांगरोल नही जाना पडे़गा। भवन निर्माण करीब एक साल में पूरा हो जाएगा। इस दौरान किशनगंज प्रधान, डेयरी संघ बारां के चेयरमैन प्रदीप काबरा, उपसभापति नरेश पेतरा, रामगढ़ सरपंच, पूर्व उपप्रधान रामहेत मीना, सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर, डीएसी धर्मेंद्र निर्विकार बीपीएम वरुण शर्मा भी मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.