राज्य सरकार की ओर से हाल ही में शुरू किए गए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों काे जबरदस्त क्रेज है। स्टेशन रोड महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक हजार बच्चों ने आवेदन किए। इनमें 130 रिजेक्ट हो गए। कक्षा 2 से कक्षा 8वीं तक स्थान रिक्त नहीं है। ऐसे में नर्सरी से पहली कक्षा तक सिर्फ 34 सीटें रिक्त थी। ऐसे में 870 में से सिर्फ 34 बच्चों को प्रवेश मिला है। यानि 3.9 फीसदी बच्चों को ही प्रवेश पा सके हैं। महात्मा गांधी स्कूलों में सत्र 2022-23 में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी निकाली गई। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में अभिभावकों को बुलाकर उनसे पर्ची निकलवाई गई।
पूरी प्रक्रिया का विडियोग्राफी करवाई। बारां शहर में अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल में प्रवेश को लेकर अभिभावक उत्साहित थे। नर्सरी में 25, एलकेजी में 2, यूकेजी में 1 और पहली कक्षा में 6 रिक्त सीटें। इसके मुकाबले नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के आवेदन लिए गए। कुल 1 हजार आवेदन मिले। इनमें से 130 निरस्त हो गए। कुल 870 आवेदन वैध मिले। ऐसे में कई विद्यार्थियों को वेटिंग में रखा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.