खेल विभाग 26 जनवरी से शहरी ओंलिंपिक करवाएगा। प्रमुख शासन सचिव ने खेल अधिकारियाें की हाल ही में बुलाई मीटिंग में इसके प्लान पर चर्चा की जाएगी। अगले सप्ताह से खिलाड़ियाें के रजिस्ट्रेशन शुरू कराए जाएंगे। खिलाड़ी जनवरी तक पाेर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। शहरी ओंलिंपिक में बास्केटबाॅल और एथलेटिक्स की प्रतियाेगिताएं भी होंगी। ग्रामीण ओंलिंपिक में शामिल छह खेलाें में एक-दाे ड्राॅप किया जा सकता है। शहरी ओंलिंपिक में नगर परिषद और नगर पालिका में वार्ड वाइज टीम बनाई जाएंगी। पहले चरण में वार्ड की टीमें भिड़ेंगी। दूसरे चरण में वार्डाें की विजेता टीमाें की टक्कर हाेगी। इसके बाद जिला स्तर पर मुकाबले होंंगे। जिला स्तर की विजेता टीमें स्टेट लेवल पर खेलेंगी। इधर, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि इसी माह से खिलाड़ियाें का रजिस्ट्रेशन शुरू कराने की तैयारी है। ग्रामीण की तरह शहरी ओंलिंपिक भी उम्र की बाध्यता नहीं हाेगी। हर उम्र का खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा। वार्ड लेवल पर किशाेर और बुजुर्ग एक टीम में शामिल हाे सकेंगे। प्रतियाेगिता में महिलाओं की टीम अलग से बनाई जाएंगी। स्टेट लेवल पर गाेल्ड, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीमाें के खिलाड़ियाें काे संविदा की नाैकरी में बाेनस अंक दिए जाएंगे। जिला स्तर पर खेलने वाली टीमाें काे ट्रेक सूट उपलब्ध कराए जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.