किसानों को बांटा जाएगा यूरिया खाद:1 दिन पहले आई 1400 मीट्रिक टन की रेक, सहकारी समिति और लैम्पस पर हुई सप्लाई

बारां4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों व लैम्प्स के माध्यम से यूरिया खाद का किसानों को वितरण को करवाया जाएगा।  - Dainik Bhaskar
क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों व लैम्प्स के माध्यम से यूरिया खाद का किसानों को वितरण को करवाया जाएगा। 

बारां जिले के किसानों की मांग अनुसार रबी फसलों के लिए यूरिया खाद की सप्लाई हो रही है। जिले को अब तक 18 हजार 800 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई मिल चुकी है। 20 नवंबर को 1400 मीट्रिक टन यूरिया की रेक जिले को मिली है, जिससे किसानों को जिले में कार्यरत क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों व लैम्प्स के माध्यम से यूरिया उर्वरक का किसानों को वितरण को करवाया जाएगा।

22 व 23 नवंबर को यहां पर मिलेगा यूरिया
कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति, पलायथा, बालदडा, जयनगर, ईश्वरपुरा, मिर्जापुर, पलायथा, सोरसन, शाहपुरा, भटवाडा, रायथल, तिसाया, टिकरिया, बोहत, पाटून्दा, बमोरीकला, बड़वा, खजूरनाकलां, बामला, मण्डोला, माथना, मियाडा कोयला, सम्बलपुर, बडोरा, दीगोदखालसा, अजनावर, बमोरी कलां छीपाबड़ौद, सेतकोलू, कटावर, खरखड़ा रामलोथान, मोठपुर, चरडाना, करजूना, मूंडला बिसोती, सकतपुर, भैसड़ा, सहरोद एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति बारां, छबड़ा, छीपाबड़ौद, अटरू, अंता, सीसवाली, मांगरोल, केलवाड़ा, लैम्पस किशनगंज, केलवाड़ा, खुशियारा, खण्डेला, बांसथूनी, भंवरगढ़, जलवाड़ा, पीपल्दाकलां, सुभाषघट्टी आदि स्थानों पर कृषि विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में यूरिया का वितरण किया जाएगा।

कृषि विभाग उप निदेशक आतिश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के किसानों से अपील की गई है कि वह अपने निकटतम सहकारी समिति से ही यूरिया खरीदें और अपना खुद का आधार कार्ड, जमीन का रिकॉर्ड आदि साथ में लेकर आए और आवश्यकता अनुसार ही यूरिया खरीदें। 21 नवंबर को जिले को रेक मिली है, जो 22 नवंबर तक आवंटित स्थानों पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स गढेपान कोटा से भी प्रति दिन सड़क माध्यम से यूरिया जिले को प्राप्त हो रहा है, जिसका वितरण निजी क्षेत्र के डीलर्स की ओर से जिले के किसानों को किया जा रहा है।