जहरीला पदार्थ खाने से मजदूर की मौत:खेत में रखवाली का करता था काम

बारां2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जहरीला पदार्थ खाने से मजदूर की मौत हो गई।

बारां जिले के नाहरगढ़ थानाक्षेत्र के गिगचा में खेत पर रखवाली कर रहे एक मजदूर की विषाक्त पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ गई। मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाहरगढ़ थाने के एएसआई धनराज मीना ने बताया कि गिगचा निवासी गजानन (35) पुत्र बंशीलाल सहरिया मंगलवार को खेत पर रखवाली के लिए गया था,जहां उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खेत मालिक ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बारां रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे मंगलवार शाम को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।