बैठक की फोटो लेने पर ग्राम विकास अधिकारी नाराज:वार्ड पंच से मारपीट का किया प्रयास, दोनों ने थाने में दर्ज कराया मामला

बारां5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ग्राम पंचायत माल बंमोरी की ग्राम सभा के फोटो लेने पर ग्राम विकास अधिकारी ने वार्ड पंच का गिरेबान पकड़ लिया और जूता उतारकर मारपीट का प्रयास किया। - Dainik Bhaskar
ग्राम पंचायत माल बंमोरी की ग्राम सभा के फोटो लेने पर ग्राम विकास अधिकारी ने वार्ड पंच का गिरेबान पकड़ लिया और जूता उतारकर मारपीट का प्रयास किया।

बारां जिले के मांगरोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत माल बंमोरी की ग्राम सभा के फोटो लेने पर ग्राम विकास अधिकारी ने वार्ड पंच का गिरेबान पकड़ लिया और जूता उतारकर मारपीट का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। यह वीडियो ग्राम पंचायत परिसर का बताया जा रहा है।

वार्ड पंच अली मोहम्मद ने बताया कि वह ग्राम सभा की बैठक का फोटो ले रहा था। ग्राम विकास अधिकारी अल्लाह नूर ने फोटो लेने से मना कर दिया। जिस पर वार्ड पंच ने कहा कि मैं फोटो लेने का प्रार्थना पत्र दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि जो बैठक में नहीं आते,उनको भी सचिव की ओर से भुगतान कर दिया जाता है। मुझे 2400 रुपए का भुगतान किया गया है, जबकि वह नियमित बैठक में आता है, लेकिन जो बैठक में नहीं आते उन्हें भी 2400 रुपए का भुगतान किया है। प्रति मीटिंग कितने रुपए का भुगतान होता है, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। इस बीच वार्ड पंच ने बैठक का फोटो लेने का प्रयास किया तो ग्राम विकास अधिकारी ने नाराज होकर पैर से जूता निकालकर उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया। इसको लेकर उन्होंने मांगरोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम विकास अधिकारी अल्लाह नूर ने बताया कि वार्ड पंच अली मोहम्मद शरारती तत्व है, जो आए दिन सरकारी दस्तावेजों का फोटो लेकर स्टाफ को डराता-धमकाता है। मंगलवार को कोरम की बैठक में कार्रवाई विवरण रजिस्टर का फोटो लेने लगा। कई बार टोकने पर भी जबरन रजिस्टर का फोटो लेता रहा। इस दौरान वे आवेश में आ गए थे, लेकिन उन्होंने उसके साथ मारपीट नहीं की।

पंचायत समिति मांगरोल के बीडीओ राधेश्याम ने बताया कि ग्राम सचिव के अनुसार बैठक की कार्रवाई लिखी जा रही थी। इस दौरान वार्ड पंच अली मोहम्मद ने रजिस्टर के फोटो खींचने का प्रयास किया। उनसे फोटो लेने से मना करने पर बात बिगड़ गई और ग्राम विकास अधिकारी आवेश में आ गए। मामले की जांच की जा रही है। मांगरोल थानाधिकारी रामस्वरूप मीना ने बताया कि मामले को लेकर वार्ड पंच और ग्राम विकास अधिकारी दोनों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।