अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजनाओं में आवेदन की डेट बढ़ी:प्री के लिए 15 और पोस्ट मैट्रिक के लिए 30 नवम्बर तक कर सकेंगे अप्लाई

बारां5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स और बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप की डेट को बढ़ा दिया गया है। - Dainik Bhaskar
सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स और बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप की डेट को बढ़ा दिया गया है।

सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स और बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप की डेट को बढ़ा दिया गया है। प्री मैट्रिक और बेगम हजरत महल में आवेदन की अंतिम डेट को बढ़ाकर 15 नवम्बर किया गया है। वहीं पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप योजनाओं की अंतिम डेट को बढ़ाकर 30 नवम्बर किया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है। स्टूडेंट्स अपना ऑनलाइन आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी एनएसपी पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि छात्र स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के बाद सभी दस्तावेजों की हार्डकॉपी संबंधित शैक्षणिक संस्था में जमा करवाएं। स्कॉलरशिप के लिए अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।