राजस्थानी वेश धारण कर केसरिया साफा पहन, घोड़ों पर सवार, रथ पर खेतलाजी की प्रतिमा नगर भ्रमण पर निकली, तो जसोल का नजारा देखने लायक था। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के शक्तिपीठ जसोल धाम में खेतलाजी प्रतिष्ठा महोत्सव के नगर भ्रमण कार्यक्रम में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
श्री राणी भटियाणी की पवित्र धरा पर नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में जब सैकड़ों लोगों के साथ प्रतिष्ठित होने वाली देव प्रतिमा का नगर भ्रमण हुआ, तो सारा जसोल स्वागत करते हुए दिखा। मंदिर प्रबंधन कमेटी सदस्य फतेहसिंह ने बताया कि जसोलधाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रतिष्ठित होने वाली खेतलाजी की प्रतिमा को मंगल आरती के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा व दुधेश्वरनाथ मठ गाजियाबाद नारायण गिरी महाराज व वरिया महंत गणेशपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में नगर भ्रमण के लिए सजाया गया तथा सुंदर वस्त्रों से श्रृंगार किया गया।
शोभायात्रा श्री राणी भटियाणी मन्दिर से मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, कन्हैयालाल जी मन्दिर, मुख्य बाजार, इलोजी चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल होते हुए रावलगढ़, बायोसा मंदिर, रावल मल्लीनाथ सर्किल, नाकोड़ा रोड, अंबेडकर सर्किल, बस स्टैंड होते ढोल नगाड़ों और पूरे जोश और उत्साह के साथ निकली। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं-पुरुषों तथा बच्चों ने भाग लिया। शोभायात्रा में सभी भक्तगण खेतलाजी की स्तुति करते हुए नजर आए तथा जयकारों से सारा जसोल गांव गूंज उठा।
नौकुंडीय यज्ञ में दी गई आहुतियां
प्रतिष्ठा महोत्सव में मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहे यज्ञ में प्रतिदिन आहूति दी जा रही है। चारों वेदों के ज्ञाता विद्वान पंडितों के सानिध्य में पूजन करवाते हुए मंत्रों के साथ आहुतियां दिलाई गई। खेतलाजी प्रतिष्ठा महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुति देकर देश-प्रदेश में सुख शांति की कामना की।
भजनों की बही सरिता
जसोलधाम में देव प्रतिमाओं के प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रात्रि में आयोजित हुए भक्ति जागरण में गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। माजीसा, सवाई सिंह, राणी रूपादे व खेतलाजी के भजनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। जिस पर श्रोता झूम उठे।
विधि विधान से होगी प्राण प्रतिष्ठा
जसोलधाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर मंदिर पर आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की गई। दूर से लोग इसे निहारते नजर आ रहे है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। देव प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई सन्तों का सानिध्य, धर्म चेतना व दर्शन लाभ मिलेगा।
खेतलाजी प्रतिमा के नगर भ्रमण के दौरान मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल, गजेंद्र सिंह जसोल, दिनेश भारती महाराज जसोल, महंत समाधि गिरि महाराज दाखा मठ, सेवानाथ महाराज भरड़कोट, महंत उम्मेदगिरी महाराज मीठा मठ, पंचायत समिति बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह, सुमेर सिंह वरिया तगजी, ईश्वरसिंह भवराणी, गणपतसिंह सिमालिया, मांगू सिंह, जागसा कुंवर, हरिश्चंद्रसिंह जसोल, जेतमाल सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर, जोगसिंह, रणवीरसिंह, भूपत सिंह, सुखपाल सिंह असाड़ा, जितेंद्र सिंह डंडाली, कुंदन सिंह तिलवाड़ा, विजय सिंह, प्रवीण सिंह, भगवत सिंह, मनोहर सिंह, दशरथ सिंह टापरा, मोहन सिंह, राण सिंह कालेवा, जीवराज सिंह कोलू, ईश्वर सिंह इंदा, बाबू सिंह भाटी, रामेश्वर लाल भूतड़ा, देवी लाल चांडक जसोल, सवाई सिंह, सुमेर सिंह डाभड़, घनश्याम सिंह दातारामगढ़, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.