जूना अखाडा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता व दुधेश्वरमठ गाजियाबाद महंत नारायणगिरी महाराज मंगलवार को श्री माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ जसोलधाम पहुंचे। महाराज ने जसोलधाम स्थित शक्ति पीठ में जगतजननी श्री राणी भटियाणी माता का दर्शन पूजन किया। इसी के साथ ही सभी भक्तों के मंगल की कामना करते हुए विशेष आरती उतारी।
संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने ट्रस्ट द्वारा करवाए गए कार्यों को लेकर जानकारी दी। इस पर महंत नारायणगिरी महाराज ने कहा कि ये सब आपके अथक प्रयासों और अपने जीवन के श्रेष्ठ अनुभव से इतने कम समय में यह भव्यता लाना सम्भव हुआ है। इस कठिन परिश्रम का श्रेय रावल किशन सिंह जी आपको जाता है। मैं आपको साधुवाद स्वरूप आशीष देता हूं कि स्वस्थ और दीर्घायु रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे माता के चरणों मे आने से खुशी मिलती है, कभी निराशा हाथ नही लगती है।
कलयुग की चमत्कारी देवी श्री राणी भटियाणी जी की पूजा-आराधना सभी वर्गों के लोग 365 दिन करते हैं। जिससे जसोल को जसोलधाम शक्ति पीठ के रूप में जाना जा रहा हैं। नारायणगिरी महाराज ने कोरोना काल के समय ट्रस्ट मंडल की ओर से जन मानस की सेवा को लेकर किए गए कार्यों की भी सराहना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.